Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

How to earn money by google

The year 1996 saw the birth of a technology company that would change the nature of our civilization. Google which is synonymous with Internet related services like search, email, online advertising, cloud computing, hardware and small business software has been at the crux that has transformed our society into a knowledge economy. Google was founded by Larry Page and Sergey Brin who incorporated it as a  privately owned entity on the 4th of September 1998 . 2004 saw an IPO or initial public offering that was hugely successful. Their new offices are situated in Mountain View, California and has been christened as the  Googleplex . Since then Google has been voted as one of the best places to work by  many surveys across the world . Last year Google’s parent company Alphabet reported  a profit of US$ 46 Billion on revenues of US$ 75 Billion.  If you convert that to Rupees it means a profit of more than  Rs 3,00,000 Crores! Now that’s a lot of money and e...

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोग लापता

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी है. पैराडाइज शहर इस भीषण जंगली आग के चपेट में आने से पूरी तरह से तबाह हो चुका है. पूरा शहर खाली हो चुका है.अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आए पैराडाइज शहर में बड़े पैमाने पर हवाई टैंकरों और हेलीकॉप्टरों के माध्यम से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं.   अमेरिका   के इतिहास में सबसे भयावह जंगली आग में 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए.   आग से सबसे ज्यादा नुकसान बुट्टे नाम की काउंटी के तहत आने वाले पैराडाइज शहर में हुआ है. शहर का एक बड़ा हिस्सा भीषण जंगली आग की चपेट में आने से पूरी तरह से तबाह हो चुका है. पूरा शहर खाली हो चुका है. अधिकारियों ने इसे ‘‘कैंप फायर’’ नाम दिया है.  सिएरा नेवादा पहाड़ों की तलहटी में बसा करीब 26,000 की आबादी वाला यह शहर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. शेरिफ कार्यालय द्वारा लापता लोगों की जारी सूची में ज्यादातर बुजुर्ग लोग शामिल हैं.  अमेरिकी इतिहास के सबसे घातक आग में कम-से-कम 51 लोगों की जान जा चुकी है. बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी ह...

Shri Ramayana Express to be flagged off today, here are all the details

दिल्ली :  भारतीय रेलवे (Indian Railway)  14 नवंबर से श्री रामायण एक्सप्रेस शुरू करने कर रही है. यह ट्रेन भगवान राम के जीवन के जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थलों से होकर गुजरेगी. 16 दिन के यात्रा पैकेज के दौरान स्पेशल ट्रेन से रामायण के सभी तीर्थ स्थलों पर जाया जा सकेगा. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री देश के साथ ही श्री लंका का भी भ्रमण कर सकेंगे.  रेलवे  की तरफ से घोषणा की गई थी कि जो यात्री श्रीलंका जाने के इच्छुक हैं उन्हें चेन्नई से कोलंबो का हवाई टिकट बुक कराना होगा. पूरे टूर को मैनेज कर रहा आईआरसीटीसी इस पूरे टूर को  इंडियन रेलवे  कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) की तरफ से मैनेज किया जा रहा है. आपको बता दें श्री रामायण एक्सप्रेस की घोषणा जुलाई में  रेल मंत्री पीयूष गोयल  की तरफ से की गई थी. नई दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली रामायण एक्सप्रेस अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम से होकर गुजरेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल दिखाएंगे हरी झंडी ट्रेन को 14 नंवबर यानी ...

Important fact of children's day

विश्‍वभर में हर साल 20 नवम्‍बर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को बचपन का जश्‍न मनाने के लिए चुना गया है1959 से पहले बाल दिवस अक्‍टूबर महीने में मनाया जाता था। संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ की महासभा द्वारा लिये गये निर्णय के हिसाब से यह सबसे पहले 1954 में मनाया गया। वास्‍तव में इस दिन को बच्‍चों के बीच जानकारी के आदान-प्रदान और आपसी समझदारी विकसित करने के साथ-साथ बच्‍चों के कल्‍याण से जुड़ी लाभार्थी योजनाओं के उद्देश्‍य से शुरू किया गया था। बाल दिवस 1959 में जिस दिन संयुक्‍त राष्‍ट्र की महासभा ने बच्‍चों के अधिकारों के घोषणापत्र को मान्‍यता दी थी, उसी दिन के उपलक्ष्‍य में 20 नवम्‍बर को चुना गया। इसी दिन 1989 में बच्‍चों के अधिकारों के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए जिसे 191 देशों द्वारा पारित किया गया। सर्वप्रथम बाल दिवस जिनेवा के इंटरनेशनल यूनियन फॉर चाइल्‍ड वेलफेयर के सहयोग से विश्‍वभर में अक्‍टूबर 1953 को मनाया गया था। विश्‍वभर में बाल दिवस का विचार दिवंगत श्री वी के कृष्‍ण मेनन का था और जिसे संयुक्‍त राष्‍ट्र की महासभा द्वारा 1954 में अपनाया गया। 20 नवम्‍बर वैश्विक बाल दिवस है।...

how to create blog

Step 1 – Choose your preferred  blogging  platform. ... Step 2 – Self-hosting or a free alternative? ... Step 3 –  Start a blog  on your own domain (if you chose self-hosting and a custom domain) ... Step 4 – Designing your WordPress  blog . ... Step 5 – Useful Resources For Beginner Bloggers 

ms word shortcut keys

Shortcut Description Ctrl +S Save the open document. Just like  Shift +F12. Ctrl +T Create a hanging indent. Ctrl +U Underline the selected text. Ctrl +V Paste. msoni7037@gmail.com shortcut keys