Skip to main content

Corona cases report from saharanpur

सहारनपुर में मिले कोरोना के 10 नए संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, 203 हुई मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही सहारनपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या 203 पर पहुंच गई। हालांकि 184 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं और फिलहाल 19 पॉजिटिव मरीज उपचाराधीन हैं। नोएडा लैब से शनिवार को दो चरणों में जारी की गई सूची में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए। इसमें आठ पॉजिटिव देवबंद के हैं, जो मुंबई और इंदौर से आए थे। इन सभी को जामिया तिबिया कॉलेज में क्वारंटीन किया गया था। एक मामला नागल के खेड़ामुगल का है। यहां पहला मामला पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरीज के संपर्क में आए 18 लोगों को क्वारंटीन करने के साथ ही उनके सैंपल लिए। मोहल्ले को सील कर दिया गया। एक मामला चिलकाना के गांव मनोहरपुर का है। सीएचसी सरसावा प्रभारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव आया मरीज गांव मनोहरपुर का है, जो 11 मई को मुंबई से आया था। 13 मई को राधास्वामी सेंटर ठहरा था, 14 मई को डीसी जैन इंटर कॉलेज के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। पॉजिटिव आए सभी मरीजों को क्वारंटीन सेंटरों से कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट किया गया है। 

पुन: शुरू किया क्वारंटीन सेंटर 
चिलकाना में डीटीएस डिग्री कॉलेज में बने क्वांरटीन सेंटर को एक हफ्ते बाद फिर चालू किया गया है। शनिवार को इस सेंटर पर जोधपुर से आए 184 लोगों को रखा गया। ये सभी ब्लॉक सरसावा के विभिन्न गांव के रहने वाले हैं। डॉ. राजीव सैनी ने बताया कि सभी के सैंपल लेकर भेजे जाएंगे। क्वारंटीन में रखे गए लोगों के खाना पानी और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। बड़गांव के पैरामाउंट पब्लिक स्कूल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को ग्राम प्रधान सुखाल शर्मा, चंदपुर के ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह, भाजपा नेता ऋषिपाल राणा, एनसीसी कैडेट हिमांशु शर्मा ने भोजन आदि कराया। करीब बीस ऐसे मजदूरों को एक स्कूल में क्वारंटीन किया, जो साइकिलों से अपने गंतव्यों को जा रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

corona live report

corona cases in india Confirmed 145K +6,977 Recovered 60,491 Deaths 4,167 +154 Location Confirmed Recovered Deaths Maharashtra 50,231 +3,041 - 1,635 +58 Tamil Nadu 16,277 +765 - 111 +8 Gujarat 14,056 +392 - 858 +29 Delhi 13,418 +508 - 261 +30 Rajasthan 7,028 +286 - 163 +3 Madhya Pradesh 6,665 +294 - 290 +9 Uttar Pradesh 6,268 +251 - 161 +6 West Bengal 3,667 +208 - 272 +3 Andhra Pradesh 2,823 +66 - 56 +0 Bihar 2,587 +207 - 13 +2 Karnataka 2,089 +130 - 42 +0 Punjab 2,060 +15 - 40 +1 Telangana 1,854 +41 - 53 +4 Jammu and Kashmir 1,621 +52 - 21 +0 Odisha 1,336 +67 - 7 +0 Haryana 1,184 +53 - ...

Important fact of children's day

विश्‍वभर में हर साल 20 नवम्‍बर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को बचपन का जश्‍न मनाने के लिए चुना गया है1959 से पहले बाल दिवस अक्‍टूबर महीने में मनाया जाता था। संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ की महासभा द्वारा लिये गये निर्णय के हिसाब से यह सबसे पहले 1954 में मनाया गया। वास्‍तव में इस दिन को बच्‍चों के बीच जानकारी के आदान-प्रदान और आपसी समझदारी विकसित करने के साथ-साथ बच्‍चों के कल्‍याण से जुड़ी लाभार्थी योजनाओं के उद्देश्‍य से शुरू किया गया था। बाल दिवस 1959 में जिस दिन संयुक्‍त राष्‍ट्र की महासभा ने बच्‍चों के अधिकारों के घोषणापत्र को मान्‍यता दी थी, उसी दिन के उपलक्ष्‍य में 20 नवम्‍बर को चुना गया। इसी दिन 1989 में बच्‍चों के अधिकारों के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए जिसे 191 देशों द्वारा पारित किया गया। सर्वप्रथम बाल दिवस जिनेवा के इंटरनेशनल यूनियन फॉर चाइल्‍ड वेलफेयर के सहयोग से विश्‍वभर में अक्‍टूबर 1953 को मनाया गया था। विश्‍वभर में बाल दिवस का विचार दिवंगत श्री वी के कृष्‍ण मेनन का था और जिसे संयुक्‍त राष्‍ट्र की महासभा द्वारा 1954 में अपनाया गया। 20 नवम्‍बर वैश्विक बाल दिवस है।...

ms word shortcut keys

Shortcut Description Ctrl +S Save the open document. Just like  Shift +F12. Ctrl +T Create a hanging indent. Ctrl +U Underline the selected text. Ctrl +V Paste. msoni7037@gmail.com shortcut keys