लखनऊ. 31 मई को लॉकडाउन का चौथा चरण खत्म हो रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके सबका फीडबैंक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दिया है। ज्यादातर राज्य आर्थिक गतिविधियों के साथ लॉकडाउन बढ़ाने के पक्षधर हैं। फिलहाल मंथन चल रहा है। रविवार को लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया जा सकता है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार भी लॉकडाउन पर मंथन कर रही है। सूत्रों का कहना है कि यूपी सरकार लॉकडाउन के बारे में केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी। यूपी में कड़ी शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुल सकते हैं, लेकिन स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सभी धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे व चर्च खोलने की इजाजत मांगी है। वहीं, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि बच्चों में सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित सैनेटाइजेशन, मास्क की आदत विकसित कराने में परेशानी होगी। ऐसे में अभी स्कूल खुलने पर परेशानी बढ़ सकती है। लॉकडाउन का पहला चरण 24 मार्च से शुरू हुआ था जो पांचवें चरण के रूप में और आगे बढ़ सकता है। हर चरण के ...